सचिन पायलट की विधानसभा क्षेत्र में आमजन त्रस्त, दस वर्षों में पायलट से बिजली पानी की समस्या का निवारण नही हुआ

Firoz Usmani
2 Min Read
टोंक में जनसुनवाई करते हुए सचिन पायलट

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। पिछले 10 वर्षों से सचिन पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। इसके बाद भी वो टोंक की आम समस्या बिजली और पानी की समस्या का निवारण करने में नाकाम ही साबित हुए है। विधायक के तौर पर वो कभी कभार ही टोंक दौरे पर रहते है। विकास कार्यों का लोकार्पण या किसी चुनावी सभा को संबोधित करने ही वो टोंक पहुँचते है। इसके अलावा आमजन की मूलभूत समस्याओं से उनका कोई सरोकार नही है।। आज भी वो शहीद स्मारक का लोकार्पण करने टोंक पहुँचे थे,लोकार्पण के बाद उन्होंने जनसुनवाई भी की। आमजन की समस्याओं को लेकर केवल आश्वसन दिया गया।।

पिछले कई माह से शहर की जनता बिजली और पानी की समस्या से झूझ रही है,शहर की कई कॉलोनियों में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। इस भीषण गर्मी में आमजन को पीने का पानी तक मुहैया नही हुआ।

इसके साथ आमजन अघोषित बिजली कटौती से भी त्रस्त है। घंटो बिजली कटौती की जा रही है,इस गर्मी में आमजन बेहाल है। जब उनके आने पर कभी समस्या रखी भी जाती है तो आश्वसन के ठंडे छींटे मार दिए जाते है।

हद तो ये है कि संबंधित अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी नही सुनते है। सच्चाई तो ये है कि पायलट के आने पर सीधे तौर पर लोग उनके पास अपनी समस्या भी नही रख पाते है। पायलट का यहां कोई कार्यालय तक नही है,जहां वो आमजन की सीधी फरियाद सुन सके। और शिकायत का निस्तारण हो सके।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।