उदयपुर की सुखाडिया यूनिवर्सिटी में भारी हंगामा, सभागार का नाम बदलने पर विवाद

liyaquat Ali
3 Min Read

Udaipur News: मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय(Mohanlal Sukhadia University) के कला महाविद्यालय के सभागार का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय(Pandit Deendayal Upadhyay) की जगह पंडित जवाहरलाल नेहरू(Pandit jawaharlal nehru) करने पर विद्यार्थी परिषद्(vidyaarthee parishad)के छात्रों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। हंगामे के दौरान एनएसयूआई(NSUI) के छात्रों के पहुंचने से टकराव की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा। पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया।

दरअसल 1 दिन पहले कला महाविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार का नाम परिवर्तन कर पंडित जवाहरलाल नेहरू नाम रख दिया। जिसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अपनी जीत बताई। हालांकि इसके बाद गुरुवार को विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र होकर कला महाविद्यालय पहुंच गए और डीन ऑफिस में हंगामा करने लगे।

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने डीन साधना कोठारी से बहस की। इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि जिस तरह से नाम परिवर्तन किया गया,वह नियमों के तहत नहीं हुआ इसलिए पूर्ण रूप से गलत है।

इसी दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता जमा हो गए और दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी। सूचना पर प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन दोनों ही छात्र संगठनों (Student organizations)के कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे। दोनों ही छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जब नारेबाजी की तो नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।

पुलिस ने दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं से समझाइश की,लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे।  पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए डीन ऑफिस से दोनों ही छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। पुलिस ने विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निखिल राज सिंह (Students’ Union President Nikhil Raj Singh)सहित अन्य तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

इधर कॉलेज में माहौल नहीं बिगड़े इसके लिए पुलिस ने कॉलेज परिसर को खाली करवाया। कॉलेज में हुए घटनाक्रम के बाद जब पुलिस एबीवीपी(ABVP) के 3 कार्यकर्ताओं को थाने ले गई तो अन्य कार्यकर्ता प्रताप नगर थाने(Pratap Nagar Police Station) के बाहर जमा हो गए और जमकर नारेबाजी की। एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी थाने के बाहर जमा होने के बाद नारेबाजी करने लगे। थाने के बाहर जमा दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने फिर खदेड़ा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *