कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गुर्जर का   दौरा, करेंगे जनसुनवाई

Azad Mohammed nab
1 Min Read

जहाजपुर

(आज़ाद नेब)

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक धीरज गुर्जर का आज क्षेत्र बांकरा गांव में खेलकूद प्रतियोगिता, किशनगढ़ गांव में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण कर जहाजपुर डाक बंगले पर जनसुनवाई करेंगे।

ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबू लाल खटीक ने बताया कि बांकरा ग्राम पंचायत में आयोजित 64वीं जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में जाने से पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक धीरज गुर्जर के आगमन पर कुचलवाड़ा, मोरला, कुराडिया, बोरानी, जहाजपुर मे स्वागत किया जाएगा। खटीक ने बताया कि बाकरा ग्राम पंचायत में होने वाली जिला कबड्डी प्रतियोगिता के कार्यक्रम के बाद किशनगढ़ ग्राम में विभिन्न विकास के कार्यक्रमों का लोकार्पण करने के बाद तकरीबन 3:00 बजे डाक बंगले पर जनसुनवाई करेंगे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *