लड़की का आज लिखा जाना था शादी का लग्न
टोंक (एस एन चावला)। ज़िले के बरौनी थाना इलाके के ग्राम खंडवा में बुधवार को एक प्रेमी युगल के कुए में छलांग लगदेने से दोनों की दर्दनाक मोत हो गई। गाँव में इस खबर के फैलते हे सनसनी फैल गई। बताया जा रहा हे की लड़की(21) की शादी कई तय हो गई थी जिसका आज सुबह लगन लिखा जाना था। लेकिन उससे पहले ही उसने प्रेमी के साथ कुए में छलांग लगा दी। पुलिस के अनुसार छोटू बेरवा(25) और ललिता बेरवा(21) निवासी ग्राम खंडवा ने आपस में रस्सी से दोनों के हाथ बंधे और कुए में गिर गए। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव बहार निकलवाए। उल्लेखनीय रहे की 10 दिन पूर्व ग्राम सोनवा के पास भी एक ही जाती के प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।
कुए में कूदकर प्रेमी युगल ने लगाया मौत को गले

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment