Tonk News – राहुल गांधी विचार मंच में (विधि प्रकोष्ठ) टोंक के जिला महामंत्री पद पर डॉ.दिशान्त बजाज (एडवोकेट) को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुल्तान सिंह पंवार, टोंक ब्लॉक देहात कॉग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट रामसिंह मुकुल, बार कांउसिल टोंक के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट कैलाष अहलुवालिया, डॉ. आर.एन.धायल, डॉ.दामोदर चावला आदिन ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
डा.दीक्षांत बजाज बने महामंत्री

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।