भरतपुर । (राजेन्द्र जती) हाईवे स्थित पुष्प वाटिका कॉलोनी में दुकान की छत पर बैठे युवक का हाथ ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया | हाईटेंशन लाइन में आ रहे करंट की चपेट में आने से युवक सचिन झटके के साथ नीचे आ गिरा| छत से गिरता देख आसपास के लोगों ने युवक को संभाला और उपचार के लिए आरबीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया | जानकारी के अनुसार जाटोली गांव निवासी सचिन अपनी दुकान की छत पर बैठा हुआ था कि इतने में ही उसके साथी ने उसे नीचे से आवाज दी कि जल्दी नीचे उतर कर आओ शादी में चलना है लेकिन युवक सचिन ने उसे ऊपर बुलाने के लिए हाथ से इशारा किया तो हाथ उसका ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया | जिससे उसकी मौत हो गई | पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है |