दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को दबोचा

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

सीकर

नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले अपराधी को खेतड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 घंटे में ही अपने शिकंजे में ले लिया। पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब ने बताया कि जसरापुर की नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 25 जून को विक्रम पुत्र मालाराम निवासी मेहाड़ा गुर्जर वास बहला-फुसलाकर भिवाड़ी ले गया, वहां एक कमरे में बंधक बना लिया और दुष्कर्म किया। इसके साथ ही अश्लील वीडियो भी बना लिया। 2 दिन के बाद रात्रि को मेहाड़ा लाकर छोड़ दिया। रिश्तेदारों ने घरवालों को सूचना दी और घरवाले आकर मुझे गाड़ी में घर ले गए। लोकलाज की वजह से घरवालों ने कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई।

उसके बाद कुछ दिन पहले मेरे घर पर फोन आया और मुझे मेहड़ा बुलाया। मैंने मना किया तो उसने फोन पर कहा कि तुम्हारा वीडियो में व्हाट्सएप पर वायरल कर दूंगा, फिर उसी दिन मेरा वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस कप्तान गौरव यादव ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई के लिए  एडिशनल एसपी नरेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब, थाना अधिकारी खेतड़ी शीशराम मीणा आदि के नेतृत्व में टीमें बनाकर आरोपी को पकडऩे के दिशा निर्देश दिए। टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश देने  रवाना हुई और एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां से साक्ष्य जुटाए गए। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शीशियां नवलगढ़, मेहाड़ा गुर्जर वास, मेहाड़ा जाटूवास, बसई, नालपुर तथा हरियाणा बॉर्डर पर दबिश दी गई ।

थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि जब पुलिस की गाडिय़ां जसरापुर जा रही थी, तो फोन लोकेशन के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया जा रहा था, तभी आरोपी बाइक लेकर खरखड़ा मोड़ की तरफ  से आ रहा था। पुलिस की गाडिय़ों को देखकर आरोपी तेज गति से भागने लगा। इस पर पुलिस की गाडिय़ों ने उसका पीछा किया और और विक्रम सिंह पुत्र मालाराम को बस स्टैंड निजामपुर मोड खेतड़ी से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी से बंधक बनाकर दुष्कर्म करने की जगह, वीडियो क्लिप, फोटोग्राफ  बनाने के काम में लिए गए उपकरण के बारे में े पूछताछ की जा रही है। आरोपी को 10 घंटे में पकडऩे के लिए पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार की भी घोषणा की गई।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *