नई दिल्ली/। देश में कोरोना वायरस(coronavirus) का ताडंव और कोहराम मचा हुआ है । इस कोरोनावायरस की दस्तक रूकने के बजाय बढती ही जा रही । इस वायरस सै फिल्मी सितारे, नेता, पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी तक चपेट मे आ गए है लेकिन भारत मे सबसे सुरक्षित स्थान माना जाने वाला राष्ट्रपति भवन मे भी कोरोना ने अपने पैर रख दिये है ।
राष्ट्रपति एस्टेट में रहने वाली एक महिला सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस खबर की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करंए हुए इस घटना के बाद कुल 125 लोगों के परिवारों को क्वारंटीन में भेज दिया गया है ।
जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है उसका पति राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले आईएएस अधिकारी के ऑफिस में काम करता है। उक्त अधिकारी को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी उन्होंने अपने आप को क्वारंटीन कर लिया है।