धौलपुर
डकैत जगन गुर्जर अपने दो साथियों के साथ बुधवार रात बसई डांग क्षेत्र के गांव करणपुर पहुंचा और हथियार के बल एक परिवार की महिलाओं को मारपीट कर निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया। दस्यु गैंग ने गांव में फायरिंग कर ग्रामीणों में दहशत बनाने की भी कोशिश की है। महिलाओं को घायल अवस्था में बाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करणपुर में डकैत जगन के आतंक के कारण गांव के लोगों में डर बना हुआ है और पलायन का मानस बना रहे हैं।
जानकारी के अनुसार दस्यु जगन अपने साथियों के साथ गांव में पहुंचा और घर में दस्तक दे डाली । दस्तक के साथ ही जगन और उसके साथी घर की महिलाओं को निकालकर उनके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के बाद जगन ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया। बसई डांग के हवलदार नारायण सिंह ने बताया कि तीनों महिलाओं के साथ यह घटना हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस परिवार के पुरुष पानी की कमी के कारण होली के बाद अपने मवेशियों को लेकर उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में चारे व पानी को लेकर पलायन कर जाते है, इस कारण घर में महिलाओं और बच्चों के अलावा कोई नहीं था।
घटना के बाद परिवार के मुखिया अस्पताल में पहुंच गए और प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार कर रहे हैं। जगन और उसकी गैंग ने इस परिवार को निशाना क्यों बनाया,यह कारण अभी खुल कर सामने नहीं आया। लेकिन यह बताया जा रहा है कि जगन से इस परिवार की पुरानी रंजिश है। पुलिस गांव में डेरा डालकर जगन की तलाश करने में जुटी हुई है।
जगन गैंग के बाड़ी में बुधवार सुबह आतंक मचाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पांच टीम गठित कर डांग क्षेत्र में दबिश दी,लेकिन इसके बावजूद बुधवार रात को ही डकैत ने वारदात को अंजाम दे दिया। बाड़ी शहर के दुकानदारों के चेहरे पर दहशत नजर आ रही है और उनकी आंखों में खौफ है। गुरुवार सुबह बाजार में पुलिस और आरएसी के जवानों की सुरक्षा में बाजार खुलवाया।
दुकानदारों ने हालांकि दुकानें तो पुलिस संरक्षण में खोल ली है लेकिन उन्हें अब भी डकैत जगन का डर सता रहा है।