धौलपुर। पुलिस ने जिले के राजाखेडा इलाके में रविवार को पांच हजार के इनामी बदमाश मिथुन को गिरफ्तार किया है। एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि इलाके में सशस्त्र व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस थाना राजाखेडा की टीम ने मिथुन पुत्र रामहेत निवासी नटपुरा थाना
राजाखेडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 315 बोर का एक देशी तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस को मिथुन की कई मामलों में तलाश थी तथा उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपित से पूछताछ की जा रही है।