Dholpur News / अनुराग बघेल । एनसीईआरटी ,विज्ञान भारती एवं विज्ञान प्रसार के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 6 से कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन ओपन बुक सिस्टम द्वारा कर रहा है जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्कूल,जिला,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य समन्वयक अशोक रमानी ने बताया कि विद्यार्थी घर से ही ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं एवं पंजीकृत होने से पूर्व परीक्षा के पोर्टल vvm.org.in पर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन के धौलपुर जिले के जिला समन्वयक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव बताया कि विद्यार्थी वीवीएम परीक्षा के लिए अब 31 अक्तूबर 2020 तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पूर्व में यह तिथि 30 सितम्बर 2020 थी |ज्ञातव्य है कि वीवीएम भारत सरकार के एनसीईआरटी, नई दिल्ली व विज्ञान प्रसार तथा विज्ञान भारती के साथ सम्मिलित रूप से आयोजित की जाती है सीबीएसई द्वारा समस्त सीबीएसई स्कूलों को इस संबंध में सर्कुलर भी जारी कर दिए गए हैं।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन का उद्देश्य विद्यार्थियों में विशुद्ध विज्ञान की समझ बढ़ाने और विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है| विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी दिए जाएंगे |यह परीक्षा पूर्णतया डिजिटल प्लेटफार्म पर आधारित है व पेपरलेस है , जो कि हमारी युवा पीढ़ी को विज्ञान की नई दुनिया की ओर ले जाएगी| ऑनलाइन परीक्षा होगी तथा उस हेतु अब 31 अक्टूबर 2020 तक बिना विलम्ब शुल्क के पंजीकरण करवा सकते हैं ।
विद्यालय स्तर पर इस परीक्षा के प्रथम तीन वरीयता प्राप्त विद्यार्थी को प्रमाण पत्र, जिला स्तर पर प्रथम तीन वरीयता प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
ऑनलाइन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक बढाई गयी

चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम