राजस्थान राज्य तीरंदाजी में बीकानेर के राधेश्याम एवं जयपुर की मनीषा रहीें अव्वल

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
धौलपुर में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल प्रदान करते अतिथि

Dholpur News। राजस्थान तीरंदाजी संघ के तत्वाधान में राजस्थान राज्य तीरंदाजी इंडियन राउंड सब जूनियर प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। पंडित उमादत्त स्कूल में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में बीकानेर जिले का दबदबा रहा।

समापन समारोह के मुख्य अथिति जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष केके गर्ग थे,जबकि अध्यक्षता राजस्थान तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष हरिराम चौधरी ने की। राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग में बीकानेर के राधेश्याम सुथार प्रथम, आलोक द्वितीय तथा देवेन्द्र पूनिया तृतीय रहे।

सब जूनियर बालिका वर्ग में जयपुर की मनीषा प्रथम रहीं,जबकि बीकानेर की सिमरन द्वितीय तथा अलवर की निधि तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी सब जूनियर वर्ग के बालक-बालिका 23 मार्च से 26 मार्च तक राष्ट्र्रीय प्रतियोगिता अमरावती के लिए चयनित किए गए। जिला तीरंदाजी संघ के उपेंद्र दत्त शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विजय शर्मा ने किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम