​डिस्काम ने पकडी 110 करोड की बिजली चोरी, 47 हजार स्थानों पर की जांच

Firoz Usmani
2 Min Read

Jaipur News –राज्य में बिजली छीजत और चोरी कम करने के लिए अब जयपुर डिस्काम (Jaipur Discom) के अधिकारियों ने कमर कस ली है। इस कडी में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत बिजली चोरी वाले क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। डिस्काम क्षेत्र में गत छह माह से जारी अभियान के सकारात्मक अभियान सामने आने लगे हैं। जून से नवम्बर के अंत तक डिस्काम ने जांच अभियान चलाकर करीब 110 करोड रुपए का जुर्माना वसूला है।

डिस्काम में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए अधिक चोरी वाले इलाकों को चिह्निïत कर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक करीब 47 हजार स्थानों पर बिजली चोरी पकडी गई है। इसके साथ ही मौके पर ही जुर्माना राशि का आकलन कर 110 करोड रुपए की वसूली की गई है। बता दें कि गत वर्ष चुनावों के कारण डिस्काम में जांच अभियान बंद कर दिया गया था इसके कारण इस अवधि में मात्र 1800 स्थानों पर ही बिजली चोरी पकडी गई थी।

डिस्काम अधिकारियों ने बिजली चोरी रोकने के लिए इस बार नवाचार भी अपनाए हैं। इसके तहत बिजली चोरी करते पकडे जाने पर लोगों से चोरी नहीं करने के लिए समझाइश की जाती है। इसके बाद जिन गांवों में बिजली चोरी ज्यादा हो रही है वहां डिस्काम के अधिकारी कैम्प लगाकर लोगों से आवेदन लेकर मौके पर ही बिजली कनेक्शन जारी कर रहे हैं। इसके तहत धौलपुर, भरतपुर, करौली और सवाई माधोपुर क्षेत्र में अब तक हजारों नए कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।