टोंक। पीटीईटी परीक्षा के लिए जिले में स्थापित किये गये परीक्षा केन्दों का ब्रीफिंग सत्रों एवं अन्य तैयारियों का जिला समन्वयक प्रो. लोकेश कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया।
इसी क्रम में परीक्षा केन्द्र राजीव गांधी लॉ कॉलेज टोंक पर नियुक्त केन्द्र पर्यवेक्षक प्रो. एन के जैन ने बताया कि इस परीक्षा केन्द्र पर 480 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। इसके लिए 38 वीक्षकों की नियुक्ति की जाकर उनकी ब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया ।
इस ब्रीफिंग सत्र में जिला समन्वयक एवं केन्द्राधीक्षक डॉ. भरत सिंह, संस्था निदेशक एडवोंकेट सतवीर गुर्जर, एवं डॉ. दामोदर चावला उपस्थित रहे।