Jahazpur news (आज़ाद नेब) । थाना क्षेत्र के रावत खेड़ा गांव में एक ही परिवार के लोग आपस लड़ाई झगड़ा हो गया जिसमें दो महिलाओं सहित एक पुरुष घायल हो गये। सूचना मिलने पर थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घायल गोपाल पिता देवीलाल मीणा गुलाब देवी पत्नी गोपाल मीणा, प्रेम देवी पत्नी देवीलाल मीणा निवासी रावत खेड़ा घायल है।
सब इंस्पेक्टर महेंद्रसिह ने बताया कि फोन सूचना मिलते ही रावतखेडा गांव पहुचे और घायलो को जहाजपुर हास्पीटल मे उपचार के शुरू करवाया वही झगडा किस बात को लेकर हुआ जिसका जानकारी नही मिली है। मामले की पड़ताल जारी है कि वही दो की हालत गम्भीर होने पर भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया। झगडे मे तीनो घायलो के साथ पर अलग अलग जगह पर मारपीट की जानकारी मिली है।