जहाजपुर (आज़ाद नेब) भाजपा नेता महेंद्र गेरूठा ने शक्करगढ़ थानाधिकारी कुलदीप सिंह गुर्जर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक को गुहार लगाई कि राजनीतिक व्यवस्था के चलते मुझे थानाधिकारी द्वारा बेवजह डराया धमकाया जा रहा है ओर मुकदमों में फंसाया जा रहा है। जिससे मैं और मेरा परिवार लारा और सहमा हुआ है।
गौरतलब है कि भाजपा नेता महेंद्र गेरूठा द्वारा पुलिस महानिदेशक को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि मेरे नाम पर पंजीकृत एक ट्रेक्टर नम्बर RJ51RA6317 है जो कृषि भूमि में हकाई जुवाई हेतु काम में लिया जाता है,
जो काफी दिनों से एक ही स्थान पर खड़े रहने व धुल मिट्टी ट्रैक्टर पर जम जाने से 18 सितम्बर 2022 को मेरे खेत पर काम करने वाले मजदूर ट्रैक्टर को धोने हेतु बनास नदी के पास ले गया उस वक्त बनास नदी में तेज माहव हो जाने से ट्रैक्टर पानी के बाहव में फंस गया।
ड्राइवर ने मुझे फोन कर सूचित किया की अपना ट्रैक्टर बनास नदी में फंस गया है तथा मैने मेरे ड्राइवर से कहा की तु कोई लोडर या जेसीबी मशीन से उसे निकलवा लेना। ट्रैक्टर को निकलवाने हेतु मजदूर गांव में गया ।
लेकिन उसे जे सी बी मशीन या लोडर नहीं मिला तो उसने मुझे पुनः फोन पर सूचना दी की वहां जे सी बी या लोडर नहीं मिला तो मुझ प्रार्थी ने अपने रिश्तेदार संत कुमार मीणा को फोन कर सूचित किया की आपका ट्रैक्टर नदी में भेजो मेरा ट्रैक्टर वहां फंस गया है ।
तु अपना ट्रैक्टर जल्दी ले जाकर मेरे ट्रैक्टर को टोचन कर निकाल देना क्योकि पानी का बहाव ज्यादा बढ़ रहा है और तब जाकर मेरा रिश्तेदार ने अपने डाइवर मोन्टी रेगर के साथ मुझ प्रार्थी का भाई राजेन्द्र मीणा, संकराम कीर निवासी केसरपुरा तीनों ट्रैक्टर लेकर बनास नदी पर पहुचे और ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास कर रहे थे ।
तब ही यहां पर थाना अधिकारी शक्कगढ़ अकेले ही वहां आ गये और मेरे रिश्तेदार के ड्राइवर मोन्टी रेगर को कहने लगे की इस ट्रैक्टर को आप मत निकालों मेरा रिश्तेदार के ड्राइवर मोन्टी रेगर ने फोन करके संत कुमार मीणा को कहा की ट्रैक्टर को थाना अधिकारी शक्करगढ़ नहीं निकालने दे रहे
तो संत कुमार मीणा, मनोज कुमार मीणा व मुकेश कुमार मीणा वहां पर पहुचे तो थाना अधिकारी शक्करगढ़ को निवेदन किया की ट्रैक्टर को धोने के लिए यह मजदूर ट्रैक्टर को लेकर आया है।
आप इसे निकालने दो लेकिन थाना अधिकारी शक्करगढ़ ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें डराया धमकाया और कहा कि आप अपना टैक्टर लेकर निकल जाओ वरना खा ट्रैक्टर के साथ साथ आपके ट्रैक्टर की भी माइनिंग बना दूंगा ऐसा कहते वहां से संत कुमार मीणा अपने ट्रैक्टर को लेकर चला गया।
उसके बाद थाना अधिकारी शक्करपढ़ ने जेसीबी मशीन से मेरे ट्रैक्टर को बता से बाहर निकलवा कर अपने साथा चौकी अमरगढ़ में ले जाते वक्त ग्राम में मेरे परिचित पूर्व सरपंच मन्द मंदर सिंह आमल्दा को सूचना दी तो अपने घर से ही उक्त ट्रैक्टर का विडियों बनाया जिस समय मेरे ट्रैक्टर में बजरी भरी हुई नहीं थी।
मैं 19 सितम्बर 2022 को थाना शक्करगढ़ में गया और कहा की मेरा ट्रेक्टर आपने किसी कारण से पकड़ा है, तो उन्होने कहा की तु यहां से भाग जा तेरे ट्रैक्टर का प्रकरण माइनिंग विभाग का है वहां जाकर बात कर थाना अधिकारी शक्करगढ़ ने मेरे कहा कि नेता बनता है, भाजपा को वोट दिलाता है।
अभी कांग्रेस की सरकार है, मैं तेरी आर्थिक रूप से कमर तोड दुगा ज्यादा रा ति मत कर। मैं प्रार्थी माइनिंग विभाग में गया और वहां जांच पड़ताल की तो विभाग ने मुझ बताया की आपके ट्रैक्टर में टेड टन बजरी भरी हुई थी तथा माइनिंग विभाग ने मुझे बतया की आपके ट्रैक्टर का चालान राशि 125750 रूपये जुर्माना भरना पड़ेगा।
मेरे द्वारा उनसे काफी निवेदन किया की मेरे ट्रैक्टर को जब बनास नदी से निकाल कर लेकर गये जब मेरे ट्रैक्टर में बजरी नहीं थी लेकिन थाना असे शक्करगढ़ ने राजनीतिक द्वेषता रखते हुए मेरे ट्रैक्टर में बजरी भरवाई तथा माइनिंग विभाग ने ट्रैक्टर में बजरी होना बताया।
मुझे उक्त राशि जमा कराने हेतु मजबूर होना पड़ा और अपने मिलने वालों से रूपयों की व्यवस्था कर उक्त ट्रैक्टर की माइनिंग राशि जमा कराने हेतु विवश होना पड़ा।
22 सितम्बर 2022 को अपने मित्र का सड़क दुर्घटना में देहान्त हो गया था तो वहां बैठने जा रहा था तो मेरी मोटर साइकिल पंचर हो गई तो मैंने मिस्त्री के यहां खड़ी करके अपनी चार पहिया वाहन लेकर ग्राम जीरा ग्राम पंचायत बिहाड़ा चला गया।
तो दोपहर में मिस्त्री का फोन आया की आपकी मोटर साइकिल को थाना अधिकारी शक्करगढ़ ले जा रहे है तो मैने उनसे कहा की मेरी मीटर साइकिल किस कारण से ले जा रहे है. तो थाना अधिकारी शक्करगढ़ ने कहा की आपकी मोटर साईकिल के असल कागजात लेकर थाना शक्करगढ़ में आ जाना और वहां से मोटर साइकिल ले जाना।
23 सितम्बर 2022 को मैं चौकी अमरगढ़ में इचार्ज प्रभु सिंह को अपनी मोटर साइकिल के कागज दिखायें तो चौकी इंचार्ज ने कहा आप गांजे का व्यापार करते है क्या और मुझे धमका कर कहने लगे कि आपकी मोटर साईकिल में गांजा व उसको पीने में उपयोग में आने वाला हुक्का मिला है।
मुझ प्रार्थी ने उनसे कहा की मेरे कोइ भी नशा नहीं करता हूँ तथा यह हुक्का मेरा नहीं है। जब आपने मेरी मोटर साईकिल को पकड़ा वहां मैं भी मौजूद नहीं था।
चौकी इंचार्ज मुझे धमकाने लेगा की आप पर आबकारी नियमों के तहत मुकदमा दर्ज करके अन्दर कर दूँगा और ऐसा मुकदमा बनाउगा की जमानत भी ना होगी और मुझे नही बिठा लिया करीब तीन चार घंटे बाद चौकी इंचार्ज ने आकर कहा की इस बार तुझे छोड़ रहे है गांव में ज्यादा राजनीति अब मत करना करना तेरी जमानत भी नहीं होगी ।
ऐसा मुकदमा दर्ज कर दूंगा। वर्तमान में भी थाना अधिकारी शक्करगढ़ कई प्रकार के कण्ठे करके मुझ प्रार्थी को मुकदमा बाजी में का प्रयास कर रहे है तथा आये दिन मुझे डराते धमकाते है जिससे में प्रार्थी व मेरा परिवार थाना अधिकारी शक्करगढ़ के आतंक से परेशान है।