उनियारा। अशोक कुमार सैनी ।.ककोड़ चौकी पर बनेठा पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में बिना हेलमेट और क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर ले जाने पर चालान काटे गए। वहीं पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद ने बताया की उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार शनिवार को विशेष अभियान के तहत चालान काटने की कार्यवाही की गई थी
दो दर्जन से अधिक लोगो पर कार्यवाही की
वही हमेशा की तरह ब्लॉक के कुछ जनप्रतिनिधि और राज नेता अपने जान पहचान वालों को छोड़ने के लिए अपनी पहुंच का उपयोग करने का असफल प्रयास भी करते दिखाई दिया
कुछ युवा ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों से उलझते भी नजर आए वही कुछ मार्ग बदल कर निकलते दिखे।
एक युवक और दो युवतियों ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया की या तो फोन करवा देगे नहीं तो 200 का चालान कटवा कर निकल पड़ेंगे 1100
का चालन देख कर उनकी सारी हेकड़ी निकल गई और फोन पे पर पैसे मंगवाते नजर आएं। इस दौरान पुलिस को चालान काट देकर युवाओं के छुटे पसीने जिंदगी में ले कशम हमेशा लगाएंगे हेलमेट जब घर से बाहर निकले तो बाइक पर सवार हेलमेट लगाकर निकले।
हेलमेट लगाकर निकलेंगे तो आप घर पर सुरक्षित पहुंचगे। पुलिस तो चालान एक बार कांटेगी , नहीं तो आपकी जिंदगी का चालान भी कट सकता है। घर से निकले तो हेलमेट लगाकर निकले।