बीस रुपये में E-KVC कर रहा है राशन डीलर,गरीब जनता के साथ लूट

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।टोंक के युसुफपुरा चराई में एक राशन डीलर का वीडियो वाइरल हो रहा है। वीडियो में वो राशनधारकों से ई-केवाईसी करने की एवज में 20 रुपए की डिमांड कर रहा है। जबकि सरकार की और से ये बिल्कुल फ्री है। हर राशन पर वो 20 रुपये ले रहा है।

[videopress TQWKOUel]

 

वीडियो में कुछ लोग ये कहते हुए भी दिखाई दिए कि 20 रुपए केवल इसी दुकान पर लिए जा रहे है,किसी अन्य दुकान पर नही।अब सवाल ये उठता है कि गरीब जनता से ये लूट का कारखाना खुलेआम चलाया जा रहा है। प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करें।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।