टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।टोंक के युसुफपुरा चराई में एक राशन डीलर का वीडियो वाइरल हो रहा है। वीडियो में वो राशनधारकों से ई-केवाईसी करने की एवज में 20 रुपए की डिमांड कर रहा है। जबकि सरकार की और से ये बिल्कुल फ्री है। हर राशन पर वो 20 रुपये ले रहा है।
[videopress TQWKOUel]
वीडियो में कुछ लोग ये कहते हुए भी दिखाई दिए कि 20 रुपए केवल इसी दुकान पर लिए जा रहे है,किसी अन्य दुकान पर नही।अब सवाल ये उठता है कि गरीब जनता से ये लूट का कारखाना खुलेआम चलाया जा रहा है। प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करें।