एसडीएम चौहान ने आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का किया अवलोकन

Firoz Usmani
1 Min Read

Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी )- शाहपुरा की एसडीएम आईएएस श्वेता चौहान ने शुक्रवार को रामशाला भवन में चल रहे आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने वहां आॅपरेशन के लिए भर्ती मरीजों से बात कर उनको दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

बाद में भाविप के पदाधिकारियों को साधुवाद देते हुए एसडीएम चोहान ने कहा कि रोगी सेवा जैसे पुनित कार्यो में भामाशाहों व सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए। एसडीएम चोहान के साथ शाहपुरा तहसीलदार रामकुमार टाड़ा भी मौजूद रहे।

शिविर प्रभारी डा. कमलेश पाराशर ने एसडीएम चोहान को शिविर का निरीक्षण कराते हुए बताया कि शिविर में 6 महिलाओं सहित 42 रोगियों के अर्श भंगदर के आॅपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किये गये है।

इस मौके पर भारत विकास परिषद के शिविर संयोजक पवन बांगड़, राजेंद्र मूंदड़ा, भेरूलाल जैन, डा. विनित जैन सहित आयुर्वेद का स्टाफ मौजूद रहा।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।