टोंक के विद्यालय क्रमोन्नत होने पर पायलट का आभार जताया

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read
जिला कलक्टर सहित सम्बन्धित अधिकारियों से वीसी करते हुए सचिन पायलट साथ टोंक अधिकारों को निर्देश दिए

Tonk News । टोंक विधानसभा क्षेत्र के राप्रावि बालापुरा मण्डा, अरियाली (टोड़ारायसिंह) एवं राप्रावि नयागांव, छानबाससूर्या (टोड़ारायसिंह) को राजकीय उच्च प्राथमिक

 विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक  सचिन पायलट का टोंक के आभार जताया।

 टोंक के पीसीसी सदस्य सउद सईदी, टोंक प्रधान सुनीता गुर्जर, निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण गाता, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरसिया, सुनील बंसल, सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज गुर्जर ने  पायलट का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.