टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। एक नाबालिग बालिका के साथ स्कूल के रास्ते मे छेड़छाड़ कर मानसिक और शारीरिक रूप से शोषण करने का मामला सामने आया है।। विरोध करने पर आरोपी ने घर मे घुसकर पीड़ित परिवार पर हमला कर घायल कर दिया।। और बालिका का अपहरण करने की कोशिश भी की।। घटना से नाराज़ वाल्मीकि समाज ने आज ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध जताया है।
समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद पार्षद हकीकत राय सौदा और आदित्य मीणा के नेतृत्व में समाज ने जिला कलक्टर सौम्या झा और जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन भी दिया है।। ज्ञापन में समाज ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।
ये है मामला
ज्ञापन में बताया कि वाल्मीकि समाज की 13 वर्षीय बालिका सरकारी स्कूल में पढ़ने जाती है, रास्ते मे उसे गोरया माली पुत्र नारायण माली निवासी शंकरपुरा चौराहा जिंसी छेड़छाड़ करता है। उसे रोक कर जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश करता है,जब बालिका ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। बदमाश के डर से बालिका ने स्कूल जाना छोड़ दिया। इस पर बदमाश गोरया पीड़ित परिवार के घर पहुँचा। बालिका को जबरन उठाकर ले जाने लगा,परिवार ने जब इसका विरोध किया तो उसने उनके साथ मारपीट की।।। जिससे पूरा परिवार सदमे है,गोरया उन्हें पुलिस में ना जाने की धमकियां दे रहा है।। वाल्मीकि समाज ने जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षण से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।।