टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग : 7 लाख रुपए के सामान जला, फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने 1 घंटे में पाया काबू

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
उनियारा / अशोक सैनी।टोंक जिले के सोप कस्बे में रविवार रात को एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर खातोली कल्पतरु बिजली प्लांट और उनियारा नगर पालिका से दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग
 
पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
 
सोप थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि कृषि मंडी के पास पचाला रास्ते पर स्थित मोहन लाल धाकड़ के मकान में आगे की ओर 3 दुकानें बनी हुई है।
 
तीनों दुकानों को अलीगढ़ निवासी विमल जैन को किराए पर दे रखा है, जिसको टेंट हाउस का गोदाम बना रखा है, जिसमें करीब 6-7 लाख रुपए का सामान रखा था। रविवार रात को टेंट गोदाम में अचानक आग लग गई।
 
अल सुबह करीब 5 बजे मकान मालिक और मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को धुंआ उठता नजर आया। इस पर टेंट हाउस के मालिक को सूचना दी।
 
आधे घंटे बाद वह अलीगढ़ से सोप आया और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने स्तर पर टैंकर मंगवाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। करीब 6 बजे 2 दमकल मौके पर पहुंची और करीब पौने एक घंटे में आग बुझाई, लेकिन तब तक टेंट, कुर्सी और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
 
 
 
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.