उनियारा / अशोक सैनी।टोंक जिले के सोप कस्बे में रविवार रात को एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर खातोली कल्पतरु बिजली प्लांट और उनियारा नगर पालिका से दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग
पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सोप थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि कृषि मंडी के पास पचाला रास्ते पर स्थित मोहन लाल धाकड़ के मकान में आगे की ओर 3 दुकानें बनी हुई है।
तीनों दुकानों को अलीगढ़ निवासी विमल जैन को किराए पर दे रखा है, जिसको टेंट हाउस का गोदाम बना रखा है, जिसमें करीब 6-7 लाख रुपए का सामान रखा था। रविवार रात को टेंट गोदाम में अचानक आग लग गई।
अल सुबह करीब 5 बजे मकान मालिक और मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को धुंआ उठता नजर आया। इस पर टेंट हाउस के मालिक को सूचना दी।
