Sawai Madhopur News । राज्य के पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने राज्य सरकार से मांग की है हॉस्टल में रहकर अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं का हॉस्टल शुल्क एवं छात्र छात्राओं का मकान किराया हॉस्टल संचालकों को राज्य सरकार भरपाई करे ।
गोठवाल ने यह भी बताया कि वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सारे कामकाज एवं रोजगार के अवसर चौपट हो गए। ऐसे में अध्ययनरत बालक बालिका के अभिभावकों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया हैं। गोठवाल ने राज्य सरकार से मांग की है कि ऐसे सभी परिवारों को प्रति परिवार 7 हजार रुपये मासिक आर्थिक सहायता सहायता सुलभ करवाई जावे।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की की खंडार क्षेत्र में बीते दिनों आये तूफान एवं ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए। ताकि हमारे अन्नदाताओं को खुशहाल बनाया जासके। उन्होंने यह भी मांग की कि राज्य सरकार विधुत उपभोक्ताओ के बिजली एवं पानी के बिल माफ करने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है टोंक जिले के बछेड़ा गांव में बीते दिनों दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार की मांग करने पर ही जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध मुकदमे दर्ज करने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने कहा कि सत्ता और सरकार तो आती जाती रहती । सरकार की मंशा यह हो कि अपराधी को समय पर कठोर से कठोर सजा मिले ताकि कोई भी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।