टोंक । जिला कांग्रेस कमेटी टोंक द्वारा नव-निर्वाचित सांसद हरीश मीणा का स्वागत आभार समारोह 6 जून गुरूवार को दोपहर 3 बजे जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय टोंक पर आयोजित किया जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी टोंक विधायक सचिन पायलट के साथ टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र आठ विधानसभा के वर्तमान विधायक एवं विधायक प्रत्याशी, जिला संगठन प्रभारी, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, अग्रिम संगठनों एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, कांग्रेस संगठन से जुड़े प्रधान, नगर परिषद पालिका के अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद गण, सरपंच वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं समस्त कार्यकर्ता भाग लेगें।