Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी ) – टोंक पुलिस(Tonk Police) इन दिनों पुराने अपराधियों की धर पकड़ में लगी है, पुराने मामलों में लिप्त कई हिस्ट्रीशीटर व वारंटियों को गिरफ्तार कर रही है। इसी के तहत आज कोतवाली थाना पुलिस (Kotwali Police Thana) ने मोती बाग रोड स्थित गोल हवेली निवासी हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ कौवा (Sajid)को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि साजिद के विरुद्ध कोतवाली थाना में मारपीट व अवैध वसूली के मामलों में लिप्त है। आरोपित 2014 से फरार था। जिसके तहत आज कोतवाली पुलिस ने साजिद को बड़ाकुँआ क्षेत्र से पकड़ा है।आरोपित को न्यायालय में पेश किया। जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।