हर हाथ कलम अभियान ने पकडी गति,सीतारामपुरा स्कूल में तीसरा निशुल्क मिनी स्टेशनरी बैंक स्थापित

liyaquat Ali
1 Min Read
राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय सीतारामपुरा में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए हर हाथ कलम अभियान के तहत निशुल्क मिनी स्टेशनरी बैंक की स्थापना के तहत सामग्री वितरित करते हुए बच्चों को।

Tonk news / dainik reporter (रोशन शर्मा ): जिले के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय सीतारामपुरा में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए हर हाथ कलम अभियान के तहत जिले के तीसरे व पीपलू क्षेत्र के प्रथम निशुल्क मिनी स्टेशनरी बैंक की स्थापना की गई है।

विद्यालय प्रधानाध्यापक मदन लाल मीणा, वरिष्ठ अध्यापक मुरलीधर यादव, अध्यापक नंदकिशोर योगी, आलोक मिश्रा, कृष्ण कुमार चौधरी,दीपिका मिश्रा, अंतिमा शर्मा ने बताया कि इस स्टेशनरी बैंक के माध्यम से विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को निरन्तर आवश्यकता अनुसार शैक्षणिक सामग्री पेन, पेन्सिल, रबर, नोटबुक, रजिस्टर, पट्टी पहाड़ा, स्लेट, कलर, बडता, गणित किट, कपड़े आदि सभी निशुल्क दिए जाएंगे। इसमें जरूरतमंद विद्यार्थियों की आशा की किरण बनने के लिए स्वयं बच्चे भी भागीदार बने और स्थापना के अवसर पर बैंक में सहयोग दिया।

इसकी शुरुआत विद्यालय के ऐसे जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री, कपड़े दी जाकर कर दी गई है। अभियान के जिला संयोजक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि राज्य संयोजक अंशुल जैन बिजौलिया की टीम इस तरह जिले में करीब एक दर्जन विद्यालय में प्रथम चरण में इसकी स्थापना करेगी। राउप्रावि भवानीपुरा डिग्गी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ईट भट्टा बस्ती अहमदगंज पालड़ा से इसकी शुरुआत गत दिनों हो गई थी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770