निवाई में एक बार फ़िर से स्वास्थ्य विभाग ने तेल मिलों से लिये खाद्य तेल के नमूने लिए,सरसों के तेल के इतने ब्रांड सीज किए

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक, । आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने एवं शुद्ध आहार-मिलावट पर वार के तहत निवाई उपखंड में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कार्यवाही की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर एवं सुरेश कुमार शर्मा ने निवाई औद्योगिक क्षेत्र के अशोका ऑयल इंडस्ट्रीज से कच्ची घानी सरसों तेल सोनागिरी ब्रांड व कच्ची घानी सरसों तेल श्याम ब्रांड का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाया। उन्होंने बताया कि अमानक स्तर का अंदेशा होने के कारण कच्ची घानी सरसों तेल सोनागिरी ब्रांड 1 हजार 573 किलोग्राम तेल सीज किया गया। इसी प्रकार अमानक होने के कारण कच्ची घानी सरसों तेल श्याम ब्रांड 380 लीटर तेल सीज किया गया। साथ ही, औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्री बालाजी एग्रो इंडस्ट्रीज से कच्ची घानी सरसों तेल, वीर हनुमान ब्रांड, श्री बालाजी इंडस्ट्रीज से मूंगफली के तेल का सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाया गया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/