TONK NEWS । जिला पुलिस टोंक की विशेष टीम ने इन्दौर का 5 हजार रूपये का ईनामी अपराधी टोंक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि 10 मार्च 22 का को थाना तुकोगंज जोन-03 इन्दौर के आरोपी राहूल उर्फ थापा पुत्र सुनिल बरूआ उम्र 22 साल निवासी पचंम की फेल इन्दौर का (एन.एस.ए.) में फरार वारण्टी जो घटना कारित कर मौके से फरार हो गया।
घटना की गम्भीरता व आरोपी की गिरफ्तारी नही होने से पुलिस उपायुक्त जोन 3 नगरीय पुलिस द्वारा 5 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था। साईबर सैल टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी राहुल अन्नपूर्णा डुगरी टोंक के आसपास कहीं पर फरारी काट रहा है, जिसकी सूचना साईबर सैल टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज टोंक दी गई।
जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुये टीम को वांछित आरोपी को डिटेन करने के निर्देश दिए गए, जिस पर साईबर सैल टीम में साईबर सेल के हैडकांस्टेबल राजेश गुर्जर, कानिस्टेबल राजेश शर्मा, पुरानी टोंक थाने के कानि. राजेश मीणा द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से आसूचना संकलन कर व तकनीकी स्त्रोता का उपयोग करते हुए।
उक्त मुलजिम को अन्नपूर्णा डूंगरी चौराहे से डिटेन कर थाना सदर टोंक पर लाकर थाना तुकोगंज जोन 3 इन्दौर को अवगत करवाया गया। जिस पर थाना तुकोगंज जोन 3 इन्दौर की टीम थाना सदर टोंक पहुंचकर आरोपी राहुल को अपनी सुपुर्दगी में लेकर इन्दौर के लिये रवाना हुये ।
इस पर कार्यवाही की पुलिस उपायुक्त जोन 3 धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया ने भूरी-भूरी प्रशंसा की व टीम को पारितोषिक देने की घोषणा की। यह बहुत ही शातिर प्रवृति का आदतन अपराधी है। थाना तुकोगंज जोन 3 इन्दौर थाने का लगभग 11 गम्भीर प्रवृति के मुकदमें दर्ज है।