टोंक । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश भर में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप हर व्यक्ति को किसी न किसी तरह की राहत दे रहे हैं। लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए उनके घर के नजदीक कैंप लगाकर उनका पंजीकरण किया जा रहा है।
टोंक के वार्ड 24 में रहने वाले इकबाल खान ने भी महंगाई राहत कैंप में पहुंचकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में पंजीकरण कराया। इकबाल ने बताया, मैं वाहन चालक हूं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज सरकार की एक बहुत बड़ी पहल है। इस योजना से गरीब परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने पर पैसे का संकट पैदा नहीं होता है।
वहीं, अन्नापूर्णा फूड पैकेट योजना महंगाई के इस दौर में राशन के खर्च को कम करने में मददगार साबित होगी। मैं इन जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देता हूं।