Udaipur News चेतन ठठेरा। केंद्र सरकार के सुझाव पर राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार इटली के समस्त पर्यटकों को तत्काल प्रभाव से दिल्ली स्थित इटली के दूतावास से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलेक्टर आनंदी ने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रसित होने की संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय की अनुपालना मे जिले में जितने भी इटली के पर्यटक प्रवासरत हैं वे तत्काल प्रभाव से नई दिल्ली स्थित इटली के दूतावास में संपर्क करें। इटली के पर्यटकों को संपर्क के लिए एक नम्बर जारी किया गया है और कहा है कि वे इटली के दूतावास के डिप्टी चीफ डे मिशन पेट्रो सेफरा करोनी के मोबाइल नंबर +919319236118 पर संपर्क करें और उनके निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही करें।
जिला कलेक्टर ने जिले के समस्त होटल प्रबंधकों को भी निर्देशित किया है कि वे अपने होटल में रह रहे इटली के समस्त पर्यटकों को इस संबंध में सूचित करते हुए दिए गए नम्बर पर सम्पर्क सुनिश्चित करावें।