जयपुर। अगर आप से कोई फ़ोन पर बैंक अधिकारी बनकरआपसे आपके खाते की जानकरी ले तो जानकारी नही दे।फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एक युवक के खाते से 1.84 लाख खाते से निकले का मामला सामने आया है । जयपुर के मुहाना थाना इलाके में शातिर बदमाश ने युवक के मोबाइल पर कॉल कर खुद को बैक का मैनेजर बताया और खाता अपडेट करने के नाम पर खाते की जानकारी मांगी। इस पर पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गया और एटीएम व खाते की जानकारी उसे दे दी। एटीएम की जानकारी लेने के बाद शातिर बदमाश ने पीड़ित के खाते से 1.84 लाख रुपए नकदी निकाल ली। पीड़ित को घटना की जानकारी उसके मोबाइल पर आए मैसेज से चली। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच मोबाइल नम्बर के आधार पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार तारा चंद हाल आनन्दा सिटी डीजीएम (कन्ट्रक्शन का कार्य ) ने मामला दर्ज कराया है कि गत दिनों पहले उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात बदमाश ने कॉल कर खुद को बैक का मैनेजर बताया और खाता अपडेट करने का झांसा देकर एटीएम व खाते की जानकारी मांगी। इस पर पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गया और खाते व एटीएम की जानकारी उसे दे दी। कुछ ही देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर खाते से 1.84 लाख रुपए निकालने का मैसेज आया । इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच अज्ञात बदमाश के मोबाइल नम्बर के आधार पर ठगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।