सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल सहित 12 शिक्षक सस्पेंड

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय निदेशक आशीष मोदी ने राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं और 12वीं की परीक्षा में परीक्षा बोर्ड सेंटर पर सामूहिक रूप से परीक्षार्थियों को नकल करने के मामले में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल सहित 12 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।

राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कि यह घटना जयपुर जिले के लोहावट के कोलू राठौर में स्थित राज के माध्यमिक विद्यालय पंनजी का बेरा की है इस स्कूल में बोर्ड परीक्षा के दौरान कल मंगलवार को शिक्षकों द्वारा प्रश्न पत्र के उत्तर स्वयं द्वारा बोर्ड पर लिखकर विद्यार्थियों को नकल कराई जा रही थी इसकी सूचना पर ओपन बोर्ड की निरीक्षण दल जब निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचा तो में गेट पर ताला लगा हुआ था और परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा चल रही थी।

इस पर निरीक्षण दल स्कूल की दीवार को बांधकर कूद कर अंदर गया और अगर देखा तो चौंक गए स्कूल का पूरा स्टाफ अर्थात शिक्षक बोर्ड के प्रश्न पत्रों का जवाब लिखकर श्याम पट पर अर्थात स्कूल के बॉर्डर पर उत्तर लिखकर नकल करवा रहे थे ओपन बोर्ड की फ्लाइंग द्वारा इस समझ ने कल का खुलासा करने और सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह चौहान ने परीक्षा प्रभारी भंवरलाल सुथार सार्थकता पर्यवेक्षक दिनेश कुमार सुथार परीक्षक हरि सिंह प्रहलाद रेगर सवाई राम राहुल मीणा शिवराम मीणा कृष्ण कुमार जाट दशहरा सिंह के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी ।

इधर ओपन बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल होने और फिर दर्ज होने के मामले को शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने गंभीरता से लिया और आज कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल सहित 12 शिक्षकों को निलंबित कर दिया निदेशक द्वारा निलंबित किए गए प्रिंसिपल और शिक्षकों की सूची

सामूहिक नकल प्रकरण में निलंबित शिक्षक

1) राजेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य रा ऊ मा वि पनजी का बेरा
2) दिनेश कुमार सुथार व्याख्याता वाणिज्य रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी
3) भंवर लाल सुधार वरिष्ठ अध्यापक पन जी का बेरा
4) अनुसुइया वरिष्ठ अध्यापिका विज्ञान रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी
5) कोमल वर्मा वरिष्ठ अध्यापिका गणित रा ऊ मा वि kolu पाबूजी
6) राहुल मीणा अध्यापक L2 रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी
7) कृष्ण कुमार जाट अध्यापक L2 रा ऊ मां वि पनजी का बेरा
8) सवाई राम पुस्कालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी
9) शिवराज मीणा अध्यापक L2 रा ऊ प्रा वि नया बेरा खियांसरिया
10) प्रहलाद रैगर अध्यापक L2 रा ऊ मा वि कोलू रथोड़ायत बेरा
11) हरि सिंह अध्यापक L1 म गा रा वि भेरा राम की ढाणी कुशलावा
12) दशरथ सिंह अध्यापक L1 रा ऊ प्रा वि पुरोहितों की ढाणी धनेश्वर नगर

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम