प्रिंसिपल,शारीरिक शिक्षक सहित 3 एपीओ

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर। निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर एक ही सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल एक शारीरिक शिक्षक और एक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया है । इन तीनों पर सरकारी स्कूल में नियम विरुद्ध प्रार्थना बनाने का आरोप है।

उदयपुर संभाग के बगड़ क्षेत्र के डूंगरपुर जिले के दोवडा ब्लॉक में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोलवर उपली के प्रिंसिपल शारीरिक शिक्षक और एक शिक्षक को प्रार्थना सभा में विभाग के नियमानुसार निर्धारित प्रार्थना की जगह विद्यार्थियों से भील प्रदेश की सामूहिक प्रार्थना करवाना महंगा पड़ गया घटना पिछले सप्ताह की बताई जा रही है जहां दोवडा ब्लॉक में स्थित राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय डोलवर उपली में 9 जुलाई को विभाग और सरकार द्वारा निर्धारित तथा गाइडलाइन के अनुसार सरस्वती वंदना और देशभक्ति से जुड़ी प्रार्थना ही स्कूल में कराई जा सकती है लेकिन इस स्कूल में विद्यार्थियों से भील प्रदेश की सामूहिक प्रार्थना कराए जाने का एक वीडियो 14 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

जिसमें स्कूल के विद्यार्थी भील प्रदेश की प्रार्थना अपने हार तुलसी की माला, बोली है रसखान की, यह धरती भील प्रदेश की, यह धरती भील प्रदेश की सामूहिक रूप से बोलते हुए गाते हुए नजर आए इस वीडियो का वायरल होने के बाद होने के बाद जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री (डीएटी) बाबूलाल खराड़ी ने जांच के आदेश दिए थे इस पर जिला कलेक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) रणछोड़ लाल डामोर को कमेटी बना कर जांच करने के आदेश दिए इस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने एक कमेटी बनाकर इसकी जांच कराई जांच में वीडियो की पुष्टि सही पाई गई।

इस जांच रिपोर्ट के बाद शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रिंसिपल हरिप्रकाश परमार और शारीरिक शिक्षक जगदीश स्त्रोत तथा वरिष्ठ शिक्षक जीवराज डामोर को तत्काल प्रभाव से एपीओ करने के आदेश जारी किया और एपीओ के दौरान प्रिंसिपल हरि प्रकाश परमार का मुख्यालय उदयपुर संभाग में संयुक्त निदेशक कार्यालय में उपस्थित देने के आदेश दिए गए तथा शारीरिक शिक्षक जगदीश स्रोत और वरिष्ठ शिक्षक जीवराज डामोर एपीओ के दौरान उनका मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा उदयपुर पर उपस्थित देने के आदेश दिए गए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम