आरोपित निलंबित सब-इंस्पेक्टर तीन दिन के पीसी रिमाण्ड पर
जयपुर। राजस्थान पुलिस मैं साथी महिला पुलिस अधिकारी से दुष्कर्म के प्रयास व पुलिस हिरासत से भागने वाले निलंबित सब-इंस्पेक्टर अशोक चौधरी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह पीड़िता से माफी मांगने व खुद के बचाव के लिए पुलिस हिरासत से भागा था। कानोता पुलिस ने अशोक को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर दिया गया है।
एसीब बस्सी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपित पुलिसकर्मी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। उसने पूछताछ में बताया है कि वह हिरासत से भाग कर पीड़िता से मिलकर माफी मांगते हुए खुद का बचाव करना चाहता था। इस लिए संतरी से मारपीट कर भागा था। बताया जा रहा है कि पीड़िता अशोक के बैच की है। चार-पांच साल से वे एक दुसरे के संपर्क में थे। इस बीच महिला पुलिस अधिकारी ने उसके खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज करवाया था। तब से वह फरार था। बुधवार को उसको पकड़ा गया मगर गुरूवार सुबह ही वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।