एक कार व दुकान का लिया चपेट में , दमकल ने पाय आग पर काबू
शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आ रहा है कारण ,पुलिस जुटी जांच पड़ताल में
जयपुर। सोड़ाला थाना इलाके में स्थित नंदपुरी बाजार में शनिवार दोपहर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। ट्रांसफार्मर में लगी आग तेजी से फैल गई और एक कार व ट्रांसफार्मर के सटी हुई एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर सभी की सांसे थम गई और थोडी ही देर में इस नजारा देखने के लिए बाजार के दुकानदार और खरीददारों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस सहित दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। आग से दुकान में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया। ट्रांसफार्मर जलने से इलाके में बिजली गुल हो गई जो बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दुरुस्त की। जानकारी के अनुसार आगजनी की वारदात हवा सड़क स्थित होटल हिल्टन के पास लगे ट्रांसफार्मर में हुई थी। आग करीब दोपहर करीब एक बजे के आस-पास लगी थी। जिसकी चपेट में पास खड़ी एक कार और सटी दुकान जोधपुर मिष्ठान भण्ड़ार आ गई। समय रहते हुए आग पर का काबू पा लिया गया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के बाद आस-पास लोगों में अफरा-तरफी का माहौल गया। पुलिस का कहना है कि आग सम्भवत: शॉर्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है। वहीं गनीमत यह रही कि इस आगजनी में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
https://youtu.be/iE78vP94y4U
महज 50 मीटर पर था इड़ियन आॅयल कम्पनी का पेट्रोल पम्प: जानकारी के अनुसार जिस जगह ट्रांसफार्मर में आग लगी थी , उससे महज 50 मीटर की दूरी पर एक इड़ियन आॅयल कम्पनी का पेट्रोल पम्प था। अगर यह भीषण हो जाती तो राजधानी में एक बड़ी दुर्घटना हो जाती। हवा सड़क लग गया जाम: आगजनी के बाद हवा सड़क पर जाम की स्थिति हो गई। वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। जहां पर पुलिस जाप्ते ने कुछ देर के लिए यातायात डार्यवर्ड किया। ट्रांसफार्मर में आग बुझाने के बाद यातायात सूचारू किया गया । इससे पहले भी विश्वकर्मा,हरमाड़ा , विधाधर नगर , विधायकपुरी थाना इलाके में ट्रांसफार्मरों में आग लग चुकी है।