विश्व पर्यावरण दिवस की सफलता को लेकर जिलाधीश ने ली बैठक,
जयपुर। ‘प्लास्टिक प्रदूषण की समाप्ति’ की थीम पर ‘विश्व पर्यावरण दिवस 2018’ को सफल बनाने को लेकर जिलाधीश सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में श्री कल्पतरु संस्थान के अध्यक्ष विष्णु लाम्बा के आग्रह पर एडीएम प्रथम मोहन लाल यादव एवं एडीएम तृतीय डॉ प्रवीण कुमार ने प्लास्टिक बेचने और खरीदनें वालों पर कड़ी होगी कार्यवाही के आदेश ज़ारी किये ! बैठक में डीएफओ सोनल जोरियार व एसीएफ मनफूल विश्नोई ने पांच जून को एसएमएस स्टेडियम में होने वाली रैली और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी । समारोह की व्यवस्थाओं के लिए पुलिस विभाग, यातायात, चिकित्सा आदि को सूचित करने के निर्देश भी दिय गए । उधर संयुक्त राष्ट्र ने दिल्ली सहित अन्य महानगरों में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने से लिए भारत के प्रयासों को अत्यधिक उत्साहजनक बताते हुए इसे विश्व के लिए अनुकरणीय बताया है. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम यूएनईपी के कार्यकारी निदेशक इरिक सोलहिम ने भारत को इस साल विश्व पर्यावरण दिवस का वैश्विक मेजबान घोषित करने से जुड़े सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करते हुये कहा कि भारत ने विकास कार्यों और पर्यावरण संरक्षण के बीच बेहतर संतुलन कायम किया है । केंद्रीय पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. हर्षवर्धन की मौजूदगी में भारत को इस साल 5 जून को आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस का वैश्विक मेजबान घोषित करने संबंधी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए. डा हर्षवर्धन ने इस बार की थीम ‘‘प्लास्टिक प्रदूषण की समाप्ति’’ रखा है । वहीँ डॉ हर्षवर्धन और राजस्थान के वन मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सहित गणमान्य लोगों ने श्री कल्पतरु संस्थान के कार्यों को सराहते हुए शुभकामनाएं दी है ! संस्थान के कार्यकर्ता तीन से पांच जून तक देश के विभिन्न इलाकों में सघन पौधारोपण कर प्लास्टिक के खिलाफ मुहीम चलाएंगे । दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में विभाग की और से मंत्री खींवसर के नेतृत्व में कुलदीप रांका, अपर्णा अरोड़ा, आरके ग्रोवर, अजय कुमार गुप्ता जैसे दिग्गज अधिकारी भाग लेंगे ।