जयपुर। माचड़ा गांव में पडौसी युवक ने चार साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित युवक का हिरासत में ले पूछताछ करने में जुटी है। थानाधिकारी लाखन सिंह खटाना ने बताया कि पीड़िता का परिवार और आरोपित बिहार के रहने वाले हैं। ये यहां काम करते हैं और दोनों ही आपस में रिश्तेदार हैं। आरोपित युवक चाकलेट दिलाने के बहाने पास में बने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बच्ची के शोर चिल्लाने पर आरोपित मौके से फरार हो गया। बदहाल स्थिति में पीडिता रोती हुई अपने घर पहुंच कर उसके साथ हुई ज्यादती के बारे में परिजनों को बताया। इस परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने कार्रवाई करते हैं हुए आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया हैं। मासूम बालिका को अस्पाताल भिजवाया गया हैं।