ऐप, दोषी व्यापारी की दूकान के बाहर फोटो सहित लगेगा बोर्ड – भास्कर ए.सावंत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत ने कहा कि अब उपभोक्ताओं के संरक्षण एवं जागरूकता के लिए मोबाइल ऐप बनाया जाएगा। इसके माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करने के साथ ही अपने अधिकारों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।

प्रमुख शासन सचिव ने गुरूवार को सचिवालय में उपभोक्ता मामले विभाग की संयुक्त बैठक में अधिकारियों को बताया कि 15 मार्च से विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसके प्रचार की शुरुआत की जाएगी। उपभोक्ता के साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड नहीं हो, इसकी जागरूकता के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जिला स्तर पर सेमिनार, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः सात हजार,पांच हजार एवं तीन हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिये जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने विद्युत वितरण निगम की फाल्ट रेक्टिफिकेशन टीम के वाहनों पर जागरूकता संबंधी संदेश व स्लोगन लिखवाये जाने एवं राज्य के चयनित 25 राजकीय महाविद्यालयों के उपभोक्ता क्लबों को उपभोक्ता जागरूकता हेतु 20 हजार रुपये प्रति क्लब आवंटित करने का निर्णय लिया।

 दोषी व्यापारी की दुकान के बाद फोटो सहित लगेगा बोर्ड की में….

उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में किसी भी न्यायालय द्वारा दोषी पाए गए मिलावटखोर एवं धोखाधड़ी करने वाले दुकानदारों की दुकान के बाहर उनकी फोटो सहित दोष का बोर्ड बनवाकर जिला कलक्टर के माध्यम से लगवाया जाएगा ताकि आम उपभोक्ता इस जानकारी से जागरूक एवं लाभान्वित हो सके।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम