जयपुर। राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने लोकसभा चुनाव के आधार संहिता से ठीक पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और प्रदेश की जनता को बहुत बड़ी राहत देते हुए सौगात दी है ।
केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का 4% मंहगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने के बाद आज मुख्यमंत्री भजनलाल ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले राज्य कर्मचारियों का महंगाई भट्टाचार्य प्रतिशत बढ़ा दिया है इससे अब राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46% से बढ़कर 50% हो गया है और इसका लाभ प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों को तथा 440000 पेंशनर्स को मिलेगा । यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू होगा और 3 महीने का जमा होगा तथा 1 अप्रैल से देय होगा । इसी तरह भजनलाल सरकार ने प्रदेश की जनता को भी डीजल और पेट्रोल पर वेट घटकर बहुत बड़ी राहत दी है । वेट घटाने के बाद अब राज्य में

पेट्रोल 1 रुपये 40 पैसे से 5 रुपए 30 पैसे तक सस्ता होगा, वहीं डीजल 1 रुपए 34 पैसे से 4 रुपए 85 पैसे तक सस्ता होगा, कल सुबह 6 बजे से ये दरें लागू होंगी, हमारी सरकार ने डीजल-पेट्रोल के दामों में कमी की है, हमारी सरकार ने मोदी जी की गारंटी को पूरा किया है’।