जयपुर। दो अलग- अलग थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने राह चलती दो महिलाओें के गले पर झपट्टा मार चेन तोड़ फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बयानों और हुलिए के आधार पर इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जवाहर नगर थाना
पैदल अपने घर जा रही एक महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन तोड़ी और फरार हो गए। इस संबंध में स्वाति पत्नि अमित निवासी साकेत कॉलोनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
एएसआई पूरणमल ने बताया कि पीड़िता बाजार से पैदल घर लौट रही थी। इस दौरान थाना इलाके में स्थित सेक्टनर 7 के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़ कर ले गए।
झोटवाडा थाना
पुलिस के अनुसार खेमलता गुर्जर पत्नी महेन्द्र सिंह सोहनी भवन सुभाष चौकने मामला दर्ज करवाया कि वह थाना इलाके में स्थित निवारू रोड झोटवाडा में किसी से काम से गई थी। वहां से पैदल ही बस स्टॉप की तरफ लौट रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश पिछे सेआए और गले पर झपट्टा मारते हुए सोने की चैन तोड़ ले गए। पुलिस ने ने बताया कि दोनों मामले दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खांगले जा रहे है।