जयपुर
विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए भाजपा ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने 17 जून को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई है। विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में होने वाली इस बैठक में सरकार को घेरने के लिए मुद्दे पर चर्चा की जाएगी साथ ही विभागवार सरकार की नाकामियों को सदन में रखने के लिए वरिष्ठï विधायकों की भूमिका भी तय की जाएगी।
विधायक दल की बैठक से पहले शुक्रवार को कटारिया के आवास पर बजट सत्र की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। इसमें उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक सतिश पूनियां और पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी मौजूद रहे। इसमें तय किया गया कि विधायक दल की बैठक के दौरान ही सभी विधायकों को अलग अलग विभागों की जिम्मेदारी दी जाए और विधायकों की टीम बनाकर विभाग का अध्ययन करवाया जाए ताकि विभागों की कमियों को सदन के समक्ष रखा जा सके। बैठक की जानकारी देते हुए सतीश पूनिया ने बताया कि विधायक दल की बैठक में विभागों की परफार्मेन्स के आधार पर मुद्दे उठाने की रणनीति बनाई जाएगी।