जयपुर
प्रदेश में गर्मी के मौसम में पेयजल किल्लत के विरोध में अब भाजपा राज्य सरकार की घेराबंदी में जुट गई है। इस कडी में भाजपा की ओर से विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। प्रदेश भाजपा ने सभी विधानसभाओं में स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किए जाएं और जनता को राहत दिलाई जाए। इन धरना प्रदर्शनों में सभी बडे नेताओं और जनप्रतिनिधियों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है।
राज्य के अधिकांश बांधों में पानी सूख चुका है और बडे बांध भी सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे में जलदाय विभाग ने इन बांधो से लिए जा रहे पानी में कटौती कर दी है। भीषण गर्मी के दौरान पानी सप्लाई में कटौती किए जाने और आगे के लिए कोई कार्ययोजना तैयार नहीं किए जाने के विरोध में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। इसमें राज्य के जिन विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल किल्लत है वहां पार्टी नेता प्रदर्शन करेंगे।
इस कडी में शुक्रवार को राजधानी के सांगानेर और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन किया गया। सांगानेर में पीएचईडी कार्यालय के बाहर विधायक अशोक लाहोटी और सिविल लाइंस क्षेत्र में जल भवन के बाहर सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल भवन के समक्ष मटका फोडकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता गणपति नगर स्टेडियम के बाहर एकत्रित हुए और यहां से सांसद व पूर्व मंत्री के नेतृत्व में रैली के रूप में जल भवन पहुंचे। रैली में युवाओं और महिलाओं की खासी भागीदारी रही वहीं लोगों ने हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां और महिलाओं ने मटके लेकर प्रदर्शन किया। जल भवन पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नाक के नीचे सिविल लाइन्स क्षेत्र में आमजन पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण त्राहिमाम कर रहा है।
वहीं जिम्मेदारी से बचने के लिए सरकार पानी के वितरण में भी राजनैतिक आधार तलाश रही है। चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता और अधिक बढ़ जाती है जब राज्य सरकार के मंत्री एवं स्थानीय विधायक यह कहते हैं कि पानी की कोई समस्या नहीं क्योंकि जनता ने कोई मटके ही नहीं फोडे। इस मौके पर सांसद रामचरण बोहरा ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे निष्पक्ष तरीके से बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के पेयजल वितरण की व्यवस्था दुरुस्त करे। शहर भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता ने कहा कि अब भाजपा कार्यकर्ता आमजन की समस्याओं को लेकर शान्त नहीं बैठेगा और निरन्तर सम्पर्क कर जनता की समस्याओं को उठाता रहेगा।