जयपुर । भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर समाज के विभिन्न वर्गों को जोडने के लिए शुरू किए गए प्रबुद्धजन सम्मेलनों में भी कार्यकर्ताओ की पीडा सामने आ रही है। रविवार को जयपुर देहात भाजपा की ओर से आयोजित सम्मेलन में भी यहीं मुद्दा छाया रहा। राजधानी के सिविल लाइंस में आयोजित सम्मेलन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वो अपने चहेतों के तबादलों को लेकर ज्यादा भागदौड नहीं करें नहीं तो सरकार का तबादला हो जाएगा और फिर उनके चहेतों का तबादला होना निश्चित है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने विकास के इतने काम किएए लेकिन बात होती है तबादलों की। सब इसी में उलझे रहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही सबसे पहले दलितों की सुध ली। उनके आर्थिक और सामाजिक विकास की नींव रखी। ज्ञात हो कि सरकार ने चुनावी वर्ष में तबादलों से प्रतिबंध हटाकर कर्मचारी वर्ग को खुश करने की कोशिश की है तथा तबादलों के लिए भाजपा कार्यकर्ता मंत्रियों के यहां नियमित हाजिरी लगा रहें हैं। इस तबादला सीजन का असर पार्टी कार्यकर्ताओं पर पड रहा है और कार्यकर्ता चुनावी समय में अब तबादलों को लेकर भागदौड करते दिख रहे है। कार्यक्रम में जयपुर देहात डीडी कुमावत,उद्योग मंत्री राजपालसिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और विधायक भी मौजूद रहे।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा है कि उनकी सरकार ने सिर्फ अंत्योदय का नारा नहीं दिया, उस दिशा में काम भी किया है। पार्टी सिस्टम के तहत जनता के बीच रिपोर्टकार्ड लेकर जा रहे हैं। उन्होंने एंटीइन्कंबेंसी को नकारते हुए केंद्र और राज्य की कई योजनाओं गिनाईं। किसान आंदोलन पर खन्ना ने कहा कि किसान आराम से सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे थे लेकिन इस आंदोलन में किसान कम और कांग्रेसी ज्यादा हैं, क्योंकि किसान को अन्नदाता कहा जाता है और अन्नदाता कभी ये नहीं चाहेगा, उसकी वजह से किसी दूसरे को परेशानी हो।
सम्मेलन में राजपाल सिंह ने कहा कि भाजपा की राजनीति राष्ट्र के विकास को लेकर होती है। इस सम्मेलन में जयपुर देहात के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। इसमें सीए, चिकित्सक, लेखक व अन्य लोग शामिल थे।