माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम बना, इस नंबर पर करें शिकायत,परीक्षार्थियों के नामांकन व परीक्षा केंद्र अपलोड

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा आज से ठीक 4 दिन बाद शुरू होने वाली है बोर्ड की परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कंट्रोल रूम प्रारंभ कर दिया है और एक नंबर जारी किया है जिस पर शिकायत की जा सकती है तथा परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के नामांकन केंद्र की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है ।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने सत्र 2023-24 के लिए कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिया है। परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत के लिए बोर्ड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है। परीक्षार्थियों के नामांक, केन्द्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

साढे 6 हजार से अधिक केंद्र 19 लाख से अधिक विद्यार्थी

12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी और 10वीं की 7 मार्च से शुरू होंगी। 50 जिलों के 6641 केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिसमें 19.39 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। 10वीं की परीक्षाएं 7 से 30 मार्च तक होंगी।

सभी परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होंगी। बता दें कि नियमित (रेगुलर) स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम 18 जनवरी से 14 फरवरी तक और स्वयंपाठी (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के 15 से 20 फरवरी के बीच हुए।

नया कानून भी इस परीक्षा से ही लागू

अनुचित साधनों के रोकथाम के लिए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 विद्वमान है। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में नकल विरोधी विधेयक राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा विधेयक 22 में पारित किया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित सभी निगम बोर्ड इस विधेयक के दायरे में हैं।

परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर और नोटिस बोर्ड पर भी सूचना चस्पा की जाएगी। परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधन का उपयोग करने पर उसके विरुद्ध इन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम