जयपुर । राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर व उसके समस्त कार्यालयों एवं उसके क्रियाकलापों से संबंधित सेवाओं को 12 अप्रैल 2024 तक अत्यावश्यक सेवा घोषित किया गया है।
गृह विभाग के शासन उप सचिव महेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इन सेवाओं को अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल कर 12 अप्रैल 2024 तक इन सेवाओं में हड़ताल किये जाने को प्रतिषेध किया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएँ अनुरक्षण अधिनियम 1970 के तहत यह निर्णय लिया गया है।
न्यायाधिपति पंकज भंडारी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
जयपुर । राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के न्यायाधिपति श्री पंकज भंडारी को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है।
प्रमुख शासन सचिव विधि ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अधिसूचना के तहत भंडारी कार्यभार संभालने की तिथि से सेवानिवृत्ति तक यह पदभार संभालेंगे।