जयपुर /कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की तबीयत खराब हो गई है। जिसकी वजह से उन्हें मानसरोवर मंगलम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर डूडी का इलाज कर रहे है। डूडी को ब्रेन हेमरेज होना सामने आ रहा है ।
एग्रो बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके साथ राजस्व मंत्री रामलाल जाट सहित अन्य नेता अस्पताल पहुंचे। सीएम गहलोत ने डॉक्टरों से डूडी के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। साथ ही इलाज को लेकर दिशा निर्देश दिए। डॉक्टरों के अनुसार डूडी के स्वास्थ्य में अब सुधार है ।
रामेश्वर डूडी की रविवार सुबह तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज को लेकर उनका इलाज करना शुरू किया।
डूडी की तबीयत बिगड़ने के बाद कांग्रेस नेताओं का अस्पताल में आने जाने का सिलसिला जारी है। वहीं बीकानेर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम भी जयपुर के लिए रवाना हो गए है। अस्पताल में डूडी के समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।