जयपुर ।राजस्थान हाईकोर्ट ने गत 2 अप्रैल को भारत बंद को लेकर भरतपुर के भुसावर थाने में दर्ज आठ मामलों के जांच अधिकारी को बदल दिया है। अदालत ने एसपी को आदेश दिए हैं कि वह वर्तमान में मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के स्थान पर दूसरे अधिकारी को जांच सौंपे। न्यायाधीश केएस अहलुवालिया की एकलपीठ ने यह आदेश बंटी व अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।
याचिका में अधिवक्ता जयराज टाटिया ने अदालत को बताया कि भारत बंद को लेकर भुसावर थाना पुलिस ने आठ मामले दर्ज किए थे। जिनकी वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद शर्मा जांच कर रहे हैं। याचिका में कहा गया कि जांच अधिकारी एक तरफा जांच कर याचिकाकर्ताओं को आरोपी बनाना चाहते हैं। समान मामले में हिंडौन में दर्ज 15 एफआईआर की जांच राज्य सरकार ने सीआईडी सीबी को सौंपी है। ऐसे में इन मामलों की जांच भी सीआईडी सीबी को सौंपी जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने मामले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी को बदलने के आदेश दिए हैं।