जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के क्षेत्र भरतपुर में आज सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम एक संदिग्ध अपराधी को पकड़ने गई जिस पर ग्रामीणों ने हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया इस हमले में इंस्पेक्टर सहित चार जनों के घायल होने के समाचार हैं सीआईडी टीम पर हमला करने वाले हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी गई है ।
सूत्रों के अनुसार सीआईडी जॉन भरतपुर के निरीक्षक रूप राम मीणा के नेतृत्व में जिसमें एक सब इंस्पेक्टर ड्राइवर सहित 4 जने थे आज भरतपुर जिले के भुसावल थाना इलाके में एक संगीत को पकड़ने के लिए पत्र ना गांव पहुंचे यहां टीम ने उसे संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।
लेकिन सीआईडी टीम को संदिग्ध व्यक्ति के परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट कर संदिग्ध व्यक्ति को छुड़ा लिया सीआईडी टीम के साथ मारपीट की सूचना भूसहर थाना पुलिस को मिली तो तत्काल पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बंधक बने हुए सीआईडी टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों को छुड़वाया तथा सीआईडी टीम से मारपीट करने वाले आरोपी और संदिग्ध व्यक्ति फरार हो गए।

जिनकी तलाश की जा रही है उनके दर पकड़ के लिए जहां एक और पुलिस टीम में रवाना कर दी गई है वही आरोपियों के परिजनों को भी हिरासत में ले लिया गया है ताकि आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ सके ।
