जयपुर। मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे चल रहे एक बुजुर्ग दम्पति को तेज रफ्तार से आ रही एक बुलेट बाइक ने टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस हादसे में बुजुर्ग दम्पति गम्भीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात को बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं बुजुर्ग महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसा गुरुवार देर मेडिकल कॉलेज के पास हुआ था। जहां विनोवा बिहार मोडल टाउन जगतपुरा थाना मालवीय नगर निवासी मृतक सुरेश अपनी पत्नी के साथ मेडिकल कॉलेज के पा से गुजर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक एक बुलट ने उन्हे टक्कर मार दी। इस हादसे से दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल मे भर्ती करवाया गया थ। जहां मृतक सुरेश की इलाज कके दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र राहुल के बयानोें के आधार पर मामला दर्ज कर मिले बुलट नम्बरों के आधार पर चालक की तलाश में जुट गई है।