जयपुर। विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जयपुर सीकर हाईवे स्थित जोडला पावर हाउस ग्रेड के पास बुधवार सुबह सडक़ किनारे खड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर अज्ञात बदमाशों ने लाठियों से हमला किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़तों को निजी अस्पताल पहुंचा कर प्राथमिक उपचार करवाया। थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे जयपुर सीकर हाइवे स्थित जोडला पावर हाउस ग्रेड के पास रुद्राक्ष एसोसिएट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अजयपाल सिंह और सुरेश गुर्जर सडक़ किनारे गाड़ी के बगल में खड़े थे। इसी दौरान चौमूं की तरफ गाड़ी में आए करीब 6 बदमाशों ने लाठियों से हमला कर दिया। साथ ही फायनेंस कर्मचारियों की गाड़ी में भी तोड़-फोड की।
सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची जब तक बदमाश भाग निकले थे। पुलिस ने दोनों पीडि़तों को निजी अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार करवाया। वहीं बदमाशों की ओर से हमला करने के दौरान आस-पास में खड़े लोग पूरे घटनाक्रम को देखते रहे और लेकिन किसी ने बदमाशों को रोकने का प्रयास बिल्कुल भी नहीं किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जिस जगह यह घटना घटित हुई उस जगह के आस—पास में खड़े कई लोग फिल्मी स्टाइल में चल रहे पूरे घटनाक्रम को देखते रहे। मौजूद लोगों वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने छुडाने की कोशिश नहीं किया।